संजय दत्त के पैरोल आवेदन को पुणे डिवीजनल कमिशनर ने दो दिन पहले मंजूर किया था। यह उम्मीद की जा रही है कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अगले कुछ दिनों में संजय दत्त अपने घर जा पाएंगे। इस 30 दिन की पैरोल को 60 और दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसका मतलब है कि अभिनेता कुल तीन महीने के लिए पैरोल पर रहे सकते हैं।
इसके बाद जनवरी में उन्हें 30 दिन की पैरोल छुट्टी दी गई, जो बाद में 60 दिन के लिए बढ़ा दी गई। इसके बाद उन्हें दिसंबर 2014 में उन्हें फिर से 14 दिन की छुट्टी दी गई, लेकिन जब इस छुट्टी को बढ़ाने की चर्चा सामने आई तो मीडिया ने इस बाद की कड़ी आलोचना की और छुट्टी नहीं बढ़ाई गई।
गृह विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक फॉरलाफ (थोड़े दिन की छुट्टी) एक कैदी का अधिकार है जिसके अंतर्गत उसे एक साल में 28 दिन की छुट्टी मिलती है जबकि पैरोल अत्यंत असाधारण मामलों में दी जाती है जैसे कैदी व उसके परिवारों वालों की तबीयत खराब होना, प्राकृतिक आपदा आना। पैरोल 30 दिन के लिए दी जाती है और इसे दो बार 30-30 दिन के बढ़ाया जा सकता है।