sanjay dutt manyata dutt love story : बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। संजय दत्त ने तीन शादियां की है। उनकी पहली शादी ऋचा शर्मा से हुई थी। इसके बाद संजय ने रिया पिल्लई के साथ दूसरी शादी रचाई। रिया से तलाक के बाद संजय दत्त अपना दिल दिलनाज शेख यानि मान्यता को दे बैठे।
संजय दत्त और मान्यता की लव स्टोरी बड़ी रोचक है। संजय दत्त ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे लेकिन उनकी पत्नी मान्यता ने कभी भी उनका साथ नहीं छोड़ा। इस वजह से मान्यता संजय के जीवन में एक महत्वपुर्ण जगह रखती हैं।
मुस्लिम परिवार में पली-बढ़ी मान्यता एक बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। हालांकि बड़ा रोल ना मिल पाने की वजह से वो बी ग्रेड फिल्मों में काम करने लगी थीं। मान्यता ने बॉलीवुड में नाम बनाने के लिए अपना नाम सारा खान रखा। हालांकि, उन्होंने अपने इस नाम को भी बदल दिया जब प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में इनका स्क्रीन नेम मान्यता रखा गया।
मान्यता की किस्मत तब चमकी जब संजय दत्त ने उनकी एक सी ग्रेड फिल्म 'लवर्स लाइक अस' के राइट्स को 20 लाख रुपये में खरीदे थे। इसके बाद ही उनकी मुलाकात हुई और दोनों की जल्द ही अच्छी दोस्ती हो गई। मान्यता के अच्छे व्यवहार के कारण संजय दत्त उन्हें पसंद करने लगे।
संजय और मान्यता एक दूसरे से घंटों फोन पर बात करते। मान्यता संजय दत्त के लिए खाना बनाया करती और उनके परिवार का भी ध्यान रखने लगी। मान्यता के अच्छे व्यवहार से प्रभावित होकर संजय दत्त ने मान्यता से शादी करने का फैसला लिया।
साल 2008 में संजय दत्त ने मान्यता से शादी कर ली। संजय दत्त और मान्यता की उम्र में भी काफी फासला है। शादी के समय मान्यता 29 साल की और संजय दत्त 50 साल के थे। हालांकि दोनों के प्यार के बीच कभी उम्र का फासला नहीं आया।