अभिनेता संजय दत्त की तबीयत का ताजा हाल, प्लानिंग में हुआ बदलाव

शनिवार, 29 अगस्त 2020 (18:20 IST)
2020 बॉलीवुड के लिए बड़ा बुरा रहा है। सिनेमाघर बंद है। शूटिंग लगभग रूकी हुई हैं। एंटरटेनमेंट बिज़नेस चौपट हो गया है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग बेरोजगार हो गए हैं और कुछ को तो सब्जी बेच कर घर चलाना पड़ रहा है। साथ ही इरफान खान, ऋषि कपूर, बासु चटर्जी, सरोज खान, सुशांत सिंह राजपूत जैसी कई हस्तियों ने इसी वर्ष दुनिया को अलविदा कहा है। 
 
फिल्म अभिनेता संजय दत्त भी बीमारी से जूझ रहे हैं और इससे उनके फैंस चिंतित हैं। संजय दत्त की ओर से अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है कि उन्हें क्या हुआ है, लेकिन जो खबरें लीक हुई हैं उसके आधार पर यह बात लगभग पक्की है कि वे फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं। 


 
इस बीमारी का खुलासा उस वक्त हुआ, जब उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ी। संजू और उनके परिवार के लोग घबराकर कोरोना वायरस के संक्रमण का शक होने पर जांच के लिए हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन जांच के बाद जो बात सामने आई उससे उनके पैरों तले जमीं खिसक गई। पता चला कि संजू बाबा को चौथे स्टेज का लंग कैंसर है। 

ALSO READ: सड़क 2 फिल्म समीक्षा: गड्ढों से भरी आलिया भट्ट और संजय दत्त की सड़क
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय ने इलाज के लिए सिंगापुर अथवा अमेरिका जाने का फैसला किया था। फिर अमेरिका जाने की बात पक्की हुई, लेकिन वीजा को लेकर अड़चनें आ गईं। अब खबर आई है कि प्लानिंग में बदलाव हुआ है। संजय मुंबई में ही इलाज कराएंगे। इस बात की पुष्टि उनके दोस्तों ने भी की है। 
 
इसके पीछे एक और कारण बताया जा रहा है। खबर है कि उनके लंग्स में तेजी से फ्लूइड जमा हो रहा है इसलिए इलाज में देरी नहीं की जा सकती है। यह बढ़ता जा रहा है। 


 
कहा जा रहा है कि पिछले दो हफ्ते में डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों से लगभग डेढ़ लीटर फ्लूइड निकाला है। इलाज तेजी से चल रहा है और संजय भी संतुष्ट हैं। उनके परिवार का कहना है कि घबराने की बात नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है। 
 
गौरतलब है कि 28 अगस्त को ही संजय दत्त की लीड रोल वाली फिल्म सड़क 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। यह 1991 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म सड़क का सीक्वल है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी