सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस शो की तैयारियां तेजी से चल रही है। वहीं अक्सर कई सेलेब्स की इस शो में एंट्री को लेकर खबरें आती रहती है। ताजा खबरों के मुताबिक मेकर्स ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दिशा वकानी को इस शो में हिस्सा लेने के लिए एप्रोच किया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में दिशा वकानी ने एक खास जगह बना ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस के निर्माता चाहते हैं कि दिशा वकानी शो के इस सीजन का हिस्सा बनें। हालांकि, इस बारे में अभी तक एक्ट्रेस या शो की तरह से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
गौरतलब है कि मां बनने के बाद दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बीच में ही छोड़ दिया था। इस दौरान कई बार उनके शो में वापस लौटने की बात सोशल मीडिया में आई, लेकिन अभी तक दयाबेन ने शो में वापसी नहीं की है। हालांकि उनके फैंस उन्हें दोबारा से शो में देखने के लिए बेताब है।