संजय दत्त से दूर दुबई में बच्चों के साथ ऐसे ईद मना रहीं मान्यता
सोमवार, 25 मई 2020 (15:40 IST)
एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त दुबई में ईद मना रही हैं। कोरोना के चलते लागू हुए लॉकडाउन के कारण मान्यता अपने दोनों बच्चों के साथ दुबई में फंसी हुई हैं। उन्होंने अपने दोनों बच्चों शाहरान और इकरा के साथ एक सुंदर तस्वीर सोशल मीडिया शेयर करते हुए सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं।
मान्यता ने बेबी पिंक कलर का सूट पहना हुआ है, जबकि उनके दोनों बच्चे भी पारंपरिक कपड़ों में नजर आ रहे हैं। मान्यता ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “सभी को ईद मुबारक। आप सभी को सुख और समृद्धि मिले।”
हाल ही में एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने कहा था, “मैं डिजिटली अपने परिवार से कनेक्ट रहता हूं, लेकिन इस वक्त उन्हें बेहद मिस कर रहा हूं। हालांकि, आज के दौर में हम भले ही कितनी दूर हों लेकिन एक-दूजे को देख सकते हैं, बात कर सकते हैं।”
संजय दत्त ने कहा, “मैंने अपनी जिंदगी के कई साल लॉकडाउन (जेल) में ही बिताए हैं लेकिन इस वक्त परिवार को बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं। अब मुझे उनकी फिक्र सता रही है।”