बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली का पहला म्यूजिक अल्बम सुकून रिलीज कर दिया गया है। इस म्यूजिक अल्बम में नौ पुराना गानों को आधुनिक रूप से तैयार किया गया है। संजय लीला भंसाली ने बताया है कि उन्होंने अपनी अल्बम में लता मंगेश्कर के लिए एक गाना भी समर्पित किया है।
बताया जा रहा है कि इस म्यूजिक अल्बम में पुरानी गजलों और गानों की यादें ताजा कर देने वाले 9 गाने होंगे, जिन्हें राशिद खान, श्रेया घोषाल, अरमान मलिक, पापोन, प्रतिभा बघेल, शैल हदा और मधुबंती बागची ने अपनी-अपनी आवाज दी है।
इस एल्बम में गालिब होना है, तुझे भी चांद, करार, दर्द पत्थरों को, गम न होने, हर एक बात, मुस्कुराहट और सिवा तेरे गाने शामिल हैं। यह म्यूजिक अल्मब महामारी कोविड-19 के बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन पर आधारित है। Edited By : Ankit Piplodiya