संजू की कामयाबी के बाद संजय दत्त की लोकप्रियता में भी थोड़ा इजाफा हुआ है। बदनामी भी कह सकते हैं, लेकिन नाम तो हुआ है। यही कारण है कि संजय दत्त की जुलाई में प्रदर्शित होने वाली फिल्म का मार्केट गरम हो गया है।
तिग्मांशु धुलिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय के अलावा माही गिल, जिमी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह जैसे कलाकार हैं। फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के अनुसार इस फिल्म में डिस्ट्रीब्यूटर्स और सिनेमा मालिकों की दिलचस्पी बढ़ गई है।