साजिद नाडियाडवाला की नवीनतम रोमांस भरी म्यूजिकल सागा, 'तड़प' बॉक्स ऑफिस पर हाई बेंचमार्क स्थापित करने में व्यस्त है। तड़प अपने ओपनिंग डे में ही 4.05 करोड़ रुपए का बिजनेस में सफल रही है। ये फिल्म 2021 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है।
तड़प के लिए शनिवार और रविवार बिजनेस के लिहाज से काफी अहम रहने वाले हैं। ये फिल्म युवाओं को ज्यादा पसंद आ रही है तो छुट्टी के दिन दर्शकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है। फिल्म को एक ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है क्योंकि इसमें अहान शेट्टी और तारा सुतारिया के शानदार अभिनय के साथ-साथ शानदार एक्शन सीक्वेंस, प्यार और रोमांस की एक इंटेंस कहानी है।
अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत, फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित व मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन 'तड़प' 3 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।