हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान को रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में लिया गया है। सारा अली खान पहले फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाली है, लेकिन यह फिल्म विवादों में है। इसी बीच करण जौहर ने उन्हें फिल्म 'सिम्बा' का ऑफर दे दिया जिसे लपकने में सारा ने देर नहीं लगाई।
सिम्बा के लिए हीरोइन की चर्चा काफी लंबे समय से चली आ रही थी। रणवीर चाहते थे कि फिल्म में दीपिका उनसे रोमांस करें, जबकि मेकर्स की नज़र जाह्नवी कपूर पर थी। हीरोइनों की इस दौड़ में बाज़ी सारा मार गईं। जाह्नवी इस फिल्म से हाथ धो बैठी और इसकी ज़िम्मेदार वे खुद ही हैं।
दरअसल मेकर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट सारा और जाह्नवी दोनों को सुनाई थी। दोनों इसके लिए राज़ी थी, लेकिन निर्माताओं की तरफ से कुछ तय नहीं हो पाया था। इसी बीच जाह्नवी ने मीडिया से बातचीत में यह कहना शुरू कर दिया कि वे रणवीर जैसे बड़े स्टार के सामने फिल्म करने को लेकर नर्वस हो रही हैं जबकि निर्माताओं ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी। ऐसे में वे खुद ही फिल्म से हाथ धो बैठी।