सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पास एक साथ 3 बच्चे होंगे। मुझे लगा कि यह धीमे-धीमे होगा। मैंने सोचा था कि पहले मेरे पास एक बच्चा होगा और फिर बाद में दूसरा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि तीनों बच्चे एक साथ होंगे।
उन्होंने कहा, काम के साथ बच्चे संभालना थोड़ा कठिन हैं। इसमें काफी टाइम मैनेजमेंट करना पड़ता है। अब जब मैं अपने काम पर होती हूं तो बच्चों को मिस करती हूं। मैं उन्हें बताती हूं कि कुछ समय के लिए मुझे काम से बाहर जाना है लेकिन मैं उनके साथ डिनर करने के लिए वापस आ जाऊंगी।
बता दें कि सनी लियोनी ने 2011 में एडल्ट फिल्मों के स्टार रह चुके डेनियल वेबर से शादी की। सनी के पति डेनियल के मुताबिक, मैंने सनी को पहली बार लॉस वेगास के एक रेस्टोरेंट में देखा था। मैं वहां अपने बैंड के शो करने गया था और सनी दोस्तों के साथ छुटि्टयां बिताने आई थी। मुझे पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया था।