वीडियो में सारा अली खान जहां-जहां घूमने गई हैं, उन्होंने उस शहर की झलक दिखाई है। वीडियो में सारा का गोवा ट्रिप, जयपुर, बिहार के गांव और वैष्णो माता के दर्शन तक के सफर को देखा जा सकता है।
वीडियो की शुरुआत सारा अली खान द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट से खुशी-खुशी 'नमस्ते दर्शको' कहने से होती है। इसके बाद, सारा अपने फैंस को घास के ढेर से घूमते हुए बिहार के खेतों से उनकी एक झलक देती है। इसके बाद वह दर्शकों को जयपुर ले जाती है, जहां वह तैयार हो रही है और अपने बालों को ब्लो-ड्राई कर रही है।
अभिनेत्री ने वैष्णो देवी की यात्रा से भी एक प्रफुल्लित करने वाली क्लिप साझा की है, फिर अंत में गोवा में अपना सफ़र ख़त्म करती हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, 'नमस्ते दर्शकों, दिल्ली के इंडिया गेट से बिहार के खेत तक।'