'ये है मोहब्बतें' एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई
शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (14:45 IST)
टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने अपने बॉयफ्रेंड हसन सरताज से सगाई कर ली है। उन्होंने अपनी सगाई की तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।
शिरीन और हसन की सगाई में सिर्फ परिवार के अलावा करीबी लोग शामिल हुए। शिरीन मिर्जा ने हाल ही में दिल्ली बेस्ट आईटी शख्स हसन सरताज के साथ अपने रिलेशनशिप की पुष्टि की थी।
शिरीन मिर्जा को फरवरी 2021 में हसन सरताज से प्रपोजल मिला था। खबरों के अनुसार शिरिन और हसन पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर मिले थे और दोनों के बीच बातचीत तब शुरू हुई जब शिरीन चार्जर ढूंढ़ रही थीं।
एकता कपूर के टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें शो में शिरीन मिर्जा ने दिव्यांका त्रिपाठी की ननद सिम्मी का किरदार निभाया था जिससे उनको खूब लोकप्रियत मिली। वह ढाई किलो का प्रेम, 24, ये कहां आ गए हम और ये है आशिकी जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं।