सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद सारा की फिल्म सिम्बा रिलीज हुईं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। इन दिनों वह फिल्म लव आजकल के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच सारा अली खान ने एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी आने की अपनी इच्छा जाहिर की है।
हाल ही में सारा अली खान ने इंटरव्यू ने कहा कि मैं लाइफ में आगे चलकर राजनीति में अपना करियर बनाना चाहती हूं। हालांकि, एक्टिंग हमेशा मेरी प्राथमिकता होगी। भविष्य में मैं राजनीति में शामिल होना चाहती हूं।