फिल्मों के बाद राजनीति में भी करियर बनाना चाहती हैं सारा अली खान, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद सारा की फिल्म सिम्बा रिलीज हुईं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। इन दिनों वह फिल्म लव आजकल के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच सारा अली खान ने एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी आने की अपनी इच्छा जाहिर की है।


हाल ही में सारा अली खान ने इंटरव्यू ने कहा कि मैं लाइफ में आगे चलकर राजनीति में अपना करियर बनाना चाहती हूं। हालांकि, एक्टिंग हमेशा मेरी प्राथमिकता होगी। भविष्य में मैं राजनीति में शामिल होना चाहती हूं।
 
सारा ने हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है। ऐसे में उनकी राजनीति में रूचि होना लाज्मी है। सारा को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है। वो पर्दे पर फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहीं हैं।
वर्क फ्रंट की बात करे तो सारा इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के सीक्वल में नजर आने वाली हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन उनके अपोजिट रोल में होंगे। वही खबरो के अनुसार सारा वरुण धवन के अपोजिट फिल्म कुली नंबर 1 में भी नजर आएंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी