'कुछ कुछ होता है' के रीमेक में साउथ के इस सुपरस्टार संग काम करना चाहती हैं सारा अली खान
रविवार, 2 जनवरी 2022 (14:02 IST)
सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी कम वक्त में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में सारा की फिल्म 'अतरंगी रे' रिलीज हुई है। इन दिनों वह विक्की कौशल के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने कहा कि वह अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हैं। वह शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के रीमेक में काम करना चाहती हैं।
सारा ने इस रीमेक के लिए अपने को-ऐक्टर्स के नाम भी सुझाए हैं। उन्होंने कहा, मुझे फिल्म कुछ कुछ होता है बहुत पसंद आई थी। यदि करण जौहर 'कुछ कुछ होता है' का रीमेक बनाते हैं तो इसमें मुझे, जाह्नवी और विजय देवरकोंडा को कास्ट करें तो अच्छा होगा।
सारा ने कहा, उन्हें अभी कॉल करके ये आइडिया दे देना चाहिए। मुझे यकीन है कि वह इस बात को जरूर मान जाएंगे। मुझे लगता है है हमें यह करना चाहिए।
गौरतलब कि साल 1998 में रिलीज हुई करण जौहर निर्देशित फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।