सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा। सतीश शाह को टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई और जाने भी दो यारो से लोकप्रियता मिली थी। टीवी शोज के अलावा सतीश शाह ने मैं हूं ना, कल हो ना हो, फना और ओम शांति ओम जैसी कई फिल्मों में भी काम किया था।
सतीश शाह के निधन पर कई सेलेब्स और फैंस अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सतीश शाह की आखिरी पोस्ट वायरल हो गई है। उन्होंने निधन से एक दिन पहले एक पोस्ट शेयर किया था, जो दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर के बारे में था।
बता दें कि सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने जेवियर कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पढ़ाई की थी। सतीश शाह ने साल 1970 में फिल्म 'भगवान परशुराम' से करियर की शुरुआत की थी। वहीं टीवी इंडस्ट्री में साल 1984 में शो 'ये जो है जिंदगी' से अपना डेब्यू किया था। इस शो के 55 एपिसोड में उन्होंने 55 अलग-अलग किरदार निभाए थे।