जब शाहरुख के अन्य दोस्त, करण जौहर और फराह खान शो पर साथ में आए, तो शाहरुख ने फैसला किया कि वे अपनी तीन फिल्मों की साथी अनुष्का शर्मा के साथ आएंगे। अनुष्का ने अपना बॉलीवुड पदार्पण शाहरुख के साथ फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से किया था। इस शो पर शाहरुख ने बताया कि अनुष्का ने शायद उनसे कहा था कि वे बहुत अच्छे अभिनेता नहीं हैं, जब वे लोग साथ में 'रब ने बना दी जोड़ी' की शूटिंग कर रहे थे, हालांकि अनुष्का ने इस बात से साफ इंकार किया।
जब इन दोनों से आपस में कोई सलाह देने को कहा गया तो अनुष्का ने शाहरुख को काम की रफ्तार थोड़ी धीमी करने को कहा। इसकी वजह है कि शाहरुख अक्सर अपनी चोटों को काम के चक्कर में नजरअंदाज करते हैं और तब भी शूटिंग करते हैं जब उन्हें आराम की सलाह दी जाती है। वहीं शाहरुख ने अपने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि वे थोड़ा देर से आया करें ताकि उनकी लेटलतीफी पर किसी का ध्यान न जाए।