दो नवंबर को शाहरूख खान 50 वर्ष के हो जाएंगे। आमिर पचास के हो चुके हैं और सलमान दिसम्बर में हो जाएंगे। अक्षय भी इस आंकड़े के आसपास हैं और इतनी उम्र के बावजूद ये बॉलीवुड के चार टॉप स्टार्स हैं। डाइट, जिम और अनुशासन के बल पर इन सितारों ने अपने करियर को लंबा खींच लिया है। चार-पांच साल और ये हीरो की भूमिका निभा सकते हैं।
हर वर्ष तीन फिल्में करेंगे ताकि 55 के होते-होते 15 फिल्में और वे कर लें। उसके बाद क्या होता है देखा जाएगा। शाहरुख के अनुसार वे एक फिल्म तन के लिए, एक मन और एक धन के लिए करेंगे। कमर्शियल फिल्म के साथ-साथ वे ऐसी फिल्में भी करेंगे जो उन्हें बतौर कलाकार सुकून दे।