शाहरूख खान का करियर करीब दो दशक से अधिक लंबा है, लेकिन उनका कहना है कि अपनी आने वाली फिल्म ‘फैन’ में अभिनय करते समय उन्होंने खुद को अक्षम पाया। 50 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि निर्देशक मनीष शर्मा के दिशा-निर्देश के बिना वह गौरव की भूमिका के साथ न्याय नहीं कर सकते थे।
शाहरूख खान ने बताया, ‘‘मैं यह नहीं कह सकता हूं कि यह आसान था क्योंकि मैं एक फिल्म अभिनेता की भूमिका में हूं, यह मैं वास्तविक जीवन में करता हूं ऐसे में यह आपको वास्तविक दुनिया से बाहर नहीं ले जाता है। मनीष और पूरी टीम को पूरी तरह से समझ था कि गौरव कैसा है।’’
शाहरुख आगे कहते हैं, ‘‘गौरव जिस तरह से दिखता है उसके लिए 50 प्रतिशत शारीरिक रूपांतरण, कृत्रिम बनावट और वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। मुझे नहीं लगता है कि मनीष जो चाहते थे उसका मैने 100 प्रतिशत दिया है क्योंकि वह इसके बारे में काफी स्पष्ट थे।’’