Dhamaka... शाहरुख की रईस का प्रचार करेंगे सलमान!

रुस्तम और मोहेंजो दारो एक ही दिन प्रदर्शित हो रही है और सलमान ने प्रचार के लिए 'रुस्तम' को चुना। वीडियो जारी कर अपने फैंस से रुस्तम देखने की अपील की। इसकी ये वजह नहीं है कि वे अक्षय कुमार को बेहद पसंद करते हैं, बल्कि कहीं ना कहीं चाहते हैं कि रितिक की फिल्म अक्षय की फिल्म तुलना में फीकी पड़े। बिजनेस के मामले में रुस्तम आगे रहे। 

बॉलीवु ड के बारे में ताजा खबरों के लिए क्लिक करें 
 
सूत्रों का कहना है कि सलमान यही तरकीब रईस और काबिल की टक्कर के दौरान अपनाने वाले हैं। सलमान ने सोच लिया है कि वे शाहरुख की फिल्म रईस का जोर-शोर से प्रचार करेंगे ताकि रितिक की फिल्म पिछड़ जाए।
 
रितिक बेचारे हैरान हैं कि क्यों सलमान ऐसा कर रहे हैं। सलमान की नाराजगी रितिक के प्रति बढ़ती ही जा रही है। दूसरी ओर रितिक फिलहाल खामोशी धारण किए हुए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें