शाहरुख खान दो नवंबर को 51 वर्ष के हुए और इस मौके पर उन्होंने अपने खास दोस्तों को पार्टी दी। शाहरुख की पार्टियों में जाने के लिए सभी उतावले रहते हैं और वे सब मौजूद थे, सिवाय फरहान अख्तर के। फरहान और शाहरुख बेहद अच्छे दोस्त हैं। डॉन और डॉन 2 शाहरुख को लेकर फरहान ही ने निर्देशित की है। शाहरुख की आगामी फिल्म 'रईस' के भी फरहान निर्माता हैं।
असफलता की मार झेल रहे शाहरुख के लिए 'रईस' बेहद अहम है। वे फिल्म से आशाएं लगाए बैठे हैं। वे नहीं चाहते कि फिल्म के प्रदर्शन के दौरान किसी तरह का विवाद हो जिसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हो। फरहान के इस बयान पर शाहरुख ने उन्हें डांट पिला दी और फरहान ने शाहरुख की पार्टी में जाना उचित नहीं समझा।
इस बारे में शाहरुख से जुड़ सूत्रों ने कहा कि इस बात में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है। दोनों के बीच पहले जैसे ही संबंध है। फरहान इसलिए पार्टी में नहीं आ पाए क्योंकि वे 'रॉक ऑन 2' के प्रमोशन और शूटिंग में व्यस्त थे। रॉक ऑन 2 ग्यारह नवंबर को प्रदर्शित हो रही है और जब फिल्म रिलीज के इतने निकट हो तो किसी भी सितारे के लिए समय निकाल पाना अत्यंत ही मुश्किल होता है।