शाहरुख खान की 'ज़ीरो' से जुड़े ये दो नए कलाकार

शाहरुख खान की 'ज़ीरो' का निर्देशन आनंद एल. राय कर रहे हैं। आनंद के फिल्म अभिनेता आर. माधवन और जिमी शेरगिल से बेहतरीन संबंध हैं। ये दोनों आनंद के साथ फिल्म कर चुके हैं। खबर है कि आनंद की अगली फिल्म 'ज़ीरो' में भी ये दोनों कलाकार दिखाई देंगे। ये दोनों अभिनेता कैमियो करेंगे, लेकिन इनका रोल महत्वपूर्ण होगा। 
 
और भी कलाकार हैं कैमियो में 
श्रीदेवी, रानी मुखर्जी, काजोल, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट जैसी कई एक्ट्रेसेस 'ज़ीरो' में कैमियो करती नजर आएंगी। इनमें से ज्यादातर पर गाना फिल्माया गया है। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि ये सब कहानी का हिस्सा है और केवल स्टार वैल्यू बढ़ाने के लिए ही इन्हें नहीं लिया गया है। 
 
जिमी और माधवन हैं शाहरुख के फैन 
जिमी शेरगिल और माधवन शाहरुख खान के फैन हैं। जिमी ने 'मोहब्बतें' में शाहरुख के साथ काम किया है। माधवन का मानना है कि शाहरुख और उन्होंने टीवी से शुरुआत कर अपना फिल्मों में स्थान बनाया है। माधवन को लेकर शाहरुख एक फिल्म भी बनाने वाले हैं। शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म 'ज़ीरो' 21 दिसम्बर को रिलीज होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी