शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह क्रिकेट के मैदान में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में शाहिद लंबे बाल, बगल में बल्ला और गॉगल लगाए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'जर्सी की तैयारी, दे दना दन।'
फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर, शरद केलकर और पंकज कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। खबरों की मानें तो फिल्म को 2021 में रिलीज होगी।