शाहिद कपूर ने शुरू की 'जर्सी' की तैयारी, मैदान में बल्ला थामे आए नजर

सोमवार, 9 नवंबर 2020 (11:13 IST)
कोरोनावायरस की वजह से लंबे समय से बंद पड़ी कई फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू हो चुकी है। शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म जर्सी की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। शाहिद भी सेट पर लौट चुके हैं और फिल्म के लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।

 
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह क्रिकेट के मैदान में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में शाहिद लंबे बाल, बगल में बल्ला और गॉगल लगाए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'जर्सी की तैयारी, दे दना दन।'
 
बता दें कि शाहिद इस फिल्म की शूटिंग को लेकर पिछले साल से ही सुर्खियों में हैं। लॉकडाउन की वजह से शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा था जिसे अब फिर से शुरू कर दिया गया है। शाहिद ने लॉकडाउन में वाइफ मीरा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। 
 
फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर, शरद केलकर और पंकज कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। खबरों की मानें तो फिल्म को 2021 में रिलीज होगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी