'बिग बॉस 14' के घर में बीते वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों के साथ जमकर मस्ती की। अब आज बिग बॉस के वीकेंड का वार में सलमान निक्की तंबोली, पवित्रा पुनिया और जान कुमार सानू की क्लास लगाने वाले हैं। दरअसल, बिग बॉस ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें सलमान खान इम्युनिटी टास्क के बारे में बात करते हुए घरवालों को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।
इ्म्यूनिटी टास्क में ओछी हरकत करने की वजह से सलमान ने निक्की तंबोली को जमकर फटकार लगाई। प्रोमो में सलमान खान कहते हैं- निक्की आपने मास्क कहां छिपाया था? ये बात सुनकर निक्की सकपका जाती हैं। निक्की की चुप्पी देखकर सलमान कहते हैं कि आपको बोलने में शर्म आ रही है लेकिन ये काम करने में आपने जरा भी देर नहीं लगाई।
ये बात सुनकर निक्की कह रही हैं कि उस समय जो उनको ठीक लगा वो उन्होंने किया। निक्की के मुंह से ये बात सुनकर सलमान भड़क जाते हैं। सलमान आगे कहते हैं- गलती बताने के बाद भी आप ये बोल रही हैं कि आपने ये काम किया। आपकी ये हरकत बहुत ही शॉकिंग थी। राहुल वैद्य ये काम करता तो आपको कैसा लगता? आप कितना गिरना चाहती हो ये आपके हाथ में है। वैसे भी आपने बेशर्मी की सभी हदें पार कर दी हैं।
गौरतलब है कि इम्यूनिटी टास्क में निक्की तंबोली ने ऑक्सीजन मास्क अपनी पैंट में छिपा लिया था, जिसके चलते राहुल वैद्य इस टास्क को नहीं खेल पाए। निक्की की इस गंदी हरकत की वजह से राहुल वैद्य को रेड जोन में जाना पड़ गया। इस हरकत की वजह से निक्की पहली बार सलमान खान के गुस्से का सामना करती नजर आएंगी।