बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी पिछली रिलीज फिल्म 'जीरो' की असफलता के बाद किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। फैंस किंग खान को दोबारा स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी अगली फिल्म का ऐलान नहीं हुआ है।
आयन मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं। वहीं इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करेंगे। करण जौहर ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई है।
करण जौहर ने कहा, शाहरुख खान जो एनर्जी अपने साथ लेकर सेट पर आते हैं, वह बेमिसाल है। 'ब्रह्मास्त्र' तीन पार्ट्स में बन रही है और करण ने बताया कि अयान पार्ट 2 और पार्ट 3 पर काम शुरू कर चुके हैं।
बता दें कि शाहरुख ने नवंबर, 2019 में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए शूटिंग शुरू की थी। ब्रह्मास्त्र के सेट पर शाहरुख की वैनिटी वैन देखी गई थी जिसके बाद फिल्म में उनकी मौजूदगी को लेकर खबरें तेज हो गईं थी।