सुहाना ने भले ही बॉलीवुड में एंट्री नहीं मारी हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका स्टारडम किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। सोशल मीडिया पर कई फैन पेज मौजूद है, जिनपर सुहाना की कई अनदेखी तस्वीरें अक्सर शेयर होती रहती हैं।
सुहाना ने अपने जबरदस्त अंदाज और लुक से स्टार किड्स में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है। सुहाना खान खुद सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उनके वीडियो और फोटो हमेशा इस प्लेटफॉर्म पर छाए रहते हैं।
दूसरे स्टार किड्स की तरह सुहाना भी बॉलीवुड फिल्मों में अपना कदम रखना चाहती हैं, लेकिन उनके पिता शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी।