कुली नंबर 1 की शूटिंग के दौरान हुई बड़ी गड़बड़, चट्टान से लटकी कार में फंसे वरुण धवन
बुधवार, 27 नवंबर 2019 (15:57 IST)
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इस दिनों फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग कर रहे हैं। ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई गोविंदा स्टारर फिल्म की रीमेक है जिसमें वरुण के साथ सारा अली खान भी नजर आएंगी।
फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र में चल रही है। हाल ही में शूट के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे कुछ पल के लिए सभी की धड़कनें थम सी गईं। खबर है कि फिल्म के सेट पर एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन वो टल गया और वरुण धवन बाल-बाल बच गए।
दरअसल ये एक स्टंट सीन था। इस सीन में एक कार को खड़ी चट्टान से उल्टा लटकना था और इस कार में वरुण धवन को होना था। सब कुछ सही जा रहा था तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। दरअसल इस सीन के दौरान गाड़ी का दरवाजा अटक गया और वो खुलने का नाम ही नहीं ले रहा था।
जैसे तैसे वरुण धवन को इसमें से बाहर निकाला जा सका। इस दौरान वरुण धवन बिल्कुल भी घबराए नही थे। हालांकि इस सीन के पहले वरुण धवन ने सेफ जोन में इस सीन की काफी प्रैक्टिस की थी।
खबरों के मुताबिक, वरुण धवन इस पूरे घटनाक्रम के दौरान काफी शांत बने रहे। दिक्कत इसलिए भी हो रही थी क्योंकि गाड़ी किनारे पर लटकी हुई थी। हालांकि आखिरकार स्टंट कॉर्डिनेटर वरुण को सुरक्षित निकाल पाने में कामयाब रहे।