शाहरुख खान की दोस्त जूही चावला ने न्यूज 18 को बताया कि कल रात शाहरुख की तबीयत ठीक नहीं थी। लेकिन अब डॉक्टर्स की देखरेख में वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। वह जल्द ठीक होकर वीकेंड में स्टैंड में टीम का हौसला बढ़ाएंगे, जब हम फाइनल खेलेंगे।
बता दें कि KKR और SRH के बीच हुए प्ले-ऑफ मैच के दौरान शाहरुख की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें तेज गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक और डीहाइड्रेशन हुआ था। शाहरुख को देखने दोस्त जूही चावला भी अस्पताल पहुंची थीं। वहीं उनकी पत्नी गौरी खान भी तुरंत अहमदाबाद आ गईं।