बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं। इंशाअल्लाह टाइटल से बनने वाली फिल्म में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट पहली बार नजर आएंगी। इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर तमाम खबरें सामने आई थीं। कहा गया था कि भंसाली की फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान साथ नजर आएंगे।
अब खबर आई है कि संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' में शाहरुख खान और सलमान खान साथ दिखाई नहीं देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक भंसाली 'इंशाअल्लाह' का ऐलान करने से पहले तीन स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे थे। पहली स्क्रिप्ट 'हम दिल दे चुके सनम' की तरह थी, जिसमें दो लीडिंग मैन्स का पैरेलल रोल था, दूसरी स्क्रिप्ट एक वॉर ड्रामा थी, इसमें भी दो हीरो के दमदार किरदार थे और तीसरी एक लव स्टोरी थी।