बता दें कि आर्यन खान पिछले 14 दिनों से जेल में बंद है। बीते दिनों एनडीपीएस कोर्ट से आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। इसके बाद आर्यन के वकिल ने उनकी जमानत याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की है। शाहरुख के पास अपने बेटे को जमानत दिलाने के लिए सात दिन का समय है। क्योंकि कोर्ट में जल्द ही दीवाली की छुट्टियां शुरू होने जा रही हैं।
आर्यन के खिलाफ एनसीबी ने ड्रग सेवन का मामला दर्ज किया था, उन्हें एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27, 20 (बी), 28, 29, 8 (सी) के तहत गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान को काफी वक्त जेल में हो चुका है, ऐसे में शाहरुख और गौरी को उम्मीद थी कि उनके बेटे को आज जमानत मिल जाएगी।