Shahrukh Khan Movie Jawaan : फिल्म 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अब एटली कुमार की 'जवान' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। फिल्म जवान से शाहरुख का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ चुका है। शाहरुख इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।
खबरों के अनुसार फिल्म जवान में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह पिता और पुत्र दोनों का किरदार निभाएंगे। शाहरुख खान की 'जवान' अमिताभ बच्चन की फिल्म 'आखिरी रास्ता' से इंस्पायर्ड है, जो कमल हासन की फिल्म 'ओरु कैदियिन डायरी' की रीमेक थी।
फिल्म जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और सुनील ग्रोवर नजर आने वाले हैं। यह शाहरुख खान की पैन इंडिया फिल्म है। बताया जा रहा है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो होगा। यह फिल्म 2 जून, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya