बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान ने भले ही अभी इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा हो, लेकिन उनकी जदरस्त फैन फॉलोइंग है। सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अक्सर अपने से जुड़े अपडेट देती रहती हैं।
सुहाना ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक ट्रक दिख रहा है। जिस पर न्यूयॉर्क छोड़ने वाले लोगों के लिए एक मैसेज लिखा है। ट्रक पर लिखा है, चिंता मत कीजिए, अगर आप न्यूयॉर्क छोड़ भी देते हैं तब भी हमेशा एक न्यूयॉर्कर बने रहेंगे।