जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने के बाद अब वो बतौर एक्ट्रेस इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। कयास लगाया जा रहा था कि शनाया 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में इन खबरों को खारिज किया गया है।
बात करें 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 3' की इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर डिजिटल रिलीज के लिए सेट किया गया है। बताया जा रहा है कि शनाया को आलिया फर्नीचरवाला के साथ 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 3' में कास्ट करने का प्लान किया जा रहा था लेकिन बाद में महीप कपूर और करण जौहर के बीच बातचीत के दौरान फैसला किया गया कि वें शनाया की डेब्यू फिल्म को थिएटर में रिलीज करना चाहते हैं।