हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शांतनु ने अपनी पहली फिल्म के बारे में खुलकर बात की और बताया की फिल्म देखने के बाद उनके माता-पिता का क्या रिएक्शन था। शांतनु ने कहा, मैं संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए उत्साहित था और मैंने अपना 100 प्रतिशत इस फिल्म को दिया है।
अपने माता-पिता के रिएक्शन के बारे में बताते हुए शांतनु ने कहा, ईमानदारी से मैंने उन्हें अभी बताया था कि, मैं फिल्म का हिस्सा हूं, लेकिन वास्तव में फिल्म का ज्यादा विवरण नहीं दिया। इसलिए वो 25 फरवरी 2022 को फिल्म देखने गए और फिर तो ढिंडोरा पीटने लगे। उन्होंने अपने आसपास के सभी लोगों से इसे देखने के लिए कहा। ये सिर्फ मेरे बारे में नहीं था, बल्कि उन्हें भी फिल्म पसंद आई थी और यही सबसे ज्यादा मायने रखता है।
बता दें कि फिल्म में आलिया भट्ट और शांतनु माहेश्वरी के अलावा अजय देवगन, विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा भी हैं। यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित है।