शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कमबैक फिल्म निकम्मा के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा, 'निकम्मा 5 जून 2020 को रिलीज हो रही है। शब्बीर, अभिमन्यु और शर्ली के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।'
फिल्म से अपने 13 साल लंबे ब्रेक पर शिल्पा शेट्टी ने कहा था, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और चाहे कहीं भी रहूं मैं हमेशा इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहूंगी। जब आप लाइमलाइट को मिस करते हैं तो आपको फिल्म इंडस्ट्री की याद आती है। आपको अचानक लगता है कि आप कुछ हार रहे हैं और लोग आपको भूल रहे हैं। मैंने ऐसा कभी महसूस नहीं किया क्योंकि मैं लगातार टीवी पर काम कर रही थी। मैंने फिल्मों से दूरी अपनी मर्जी से बनाई थी।
शिल्पा शेट्टी आखिरी बार साल 2007 में फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' और 'अपने' में नजर आईं थी। निकम्मा की बात करें तो, इस फ़िल्म में शिल्पा का कभी न देखा गया किरदार देखने को मिलेगा। शब्बीर खान द्दारा निर्देशित फिल्म निकम्मा को सोनी पिक्चर्स और शब्बीर खान फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।