(Photo:Screenshot of video shared by Shilpa Shinde)
बिग बॉस 11 की विनर और टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। वह जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं, जिसका नाम है पौराशपुर। इस सीरीज में शिल्पा शिंदे एक शाही अवतार में दिखाई देंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस वेब सीरीज में वह रानी मीरावती का किरदार निभाते नजर आएंगी। अपने इस नए किरदार को लेकर खुद शिल्पा भी काफी एक्साइटेड हैं।
इस किरदार के बारे में बात करते हुए शिल्पा शिंदे ने कहा, “मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं, जो ओटीटी प्लेटफार्म पर बेहद फ्रेश कहानी है। इसमें मेरे कैरेक्टर में कई शेड्स हैं और मैं रानी मीरावती के किरदार को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं।”
A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official) on
इस वेब सीरीज में शिल्पा शिंदे के अलावा अन्नू कपूर, फ्लोरा सैनी, शहीर शेख और मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। पौराशपुर को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी और जी5 क्लब पर स्ट्रीम किया जाएगा।