Digangana Survanshi accused of fraud: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव होने जा रही हैं। जीनत अमान वेब सीरीज 'शो स्टॉपर' से ओटीटी डेब्यू करेंगेी। लेकिन यह वेब सीरीज काफी समय से विवादों में घिरी हुई है। हाल ही में खबर आई थी कि इस शो को फंड की कमी के कारण रोक दिया गया है।
शिकायत में दावा किया गया की एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार के नाम पर धोखाधड़ी की है। शिकायत में कहा गया है कि दिगांगना ने दावा किया कि अक्षय कुमार और उनकी कंपनी इस प्रोजेक्ट में बतौर प्रेजेंटर नजर आएंगे, जो कि सच नहीं। उन्होंने अक्षय कुमार के नाम पर 6 करोड़ रुपए की मांग भी की।
मनीष हरिशंकर ने शिकायत में बताया कि दिगांगना ने पहले एक MOU करने के लिए कहा, जो अक्षय कुमार के साथ बातचीत करने और उन्हें शो के प्रेजेंटर के रूप में शामिल करने की परमिशन देगा। इस डील के दौरान एक्ट्रेस ने खुद के लिए 75 लाख और अक्षय कुमार के नाम पर 6 करोड़ रुपये मांगे थे।
शिकायत में यह भी बताया है कि अभिनेत्री ने कथित तौर पर मनीष हरिशंकर से कहा कि उन्होंने सुपरस्टार से बात की है और उनके ऑफिस के दो सदस्य शो देखना चाहते हैं। इसके बाद दो व्यक्ति उनके ऑफिस आए और उन्हें बताया गया कि अक्षय शो देखना चाहते हैं। वहीं 'शोस्टॉपर' के निर्माताओं ने खुलासा किया कि जब उन्होंने अक्षय से मिलने और फोन पर बात करने के लिए कहा गया तो अभिनेत्री ने बहाने बनाए, जिसके बाद उन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने का फैसला किया।