Sonakshi Sinha marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा वेब सीरीज 'हीरामंडी' में फरीदन का किरदार निभाकर छाई हुई है। इसी बीच वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में आ गई हैं। सोनाक्षी बीते काफी समय से एक्टर जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। बीते दिनों उन्होंने अपना रिश्ता इंस्टा पर ऑफिशियल भी किया था।
अब सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा 23 जून 2024 को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी रचाने जा रही है। यह एक प्राइवेट फंक्शन होगा, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।
खबरों के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा ने अपने खास दिन पर हीरामंडी की पूरी कास्ट को भी इनवाइट किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कपल ने अपने वेडिंग इनविटेशन को एक मैगजीन के कवर की तरह डिज़ाइन किया गया है और इसमें एक नोट है, 'अफवाहें सच हैं।'