सलमान खान की सिकंदर की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू, फिल्म में दिखेगा जबरदस्त एरियल एक्शन सीक्वेंस

WD Entertainment Desk

सोमवार, 10 जून 2024 (12:21 IST)
Film Sikandar: साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ए आर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली सलमान खान स्टारर नई फिल्म 'सिकंदर' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। यह फिल्म अगले साथ ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।
 
वहीं अब 'सिकंदर' की ‍शूटिंग को लेकर नई जानकारी सामने आई है। फिल्म की शूटिंग 18 जून से मुंबई में शुरू होगी। बता दें कि फिल्म में एक जबरदस्त एरियल एक्शन सीक्वेंस भी होने वाला है। 
 
फिल्म के पहले शूटिंग शेड्यूल की शुरुआत एक शानदार एक्शन सीन के साथ होगी, जो समुद्र तल से 33,000 फीट ऊपर होगा, एक एयरक्राफ्ट पर, इसमें सलमान खान मौजूद होंगे। यह रोमांचक शुरुआत 'सिकंदर' से मिलने वाली शानदार एक्शन फिल्म के लिए मंच तैयार करने का वादा करती है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)

अपनी घोषणा के बाद से ही 'सिकंदर' ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और खूब चर्चा और उत्साह पैदा किया है। हर अपडेट के साथ, फैंस के बीच फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी जानने की बेसब्री बढ़ती जा रही है।
 
जैसे-जैसे 'सिकंदर' अपने पहले शेड्यूल की तैयारी कर रहा है, वैसे-वैसे एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म का मक़सद एक्शन सिनेमा को फिर से परिभाषित करना है, जिसके लिए प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, सुपरस्टार सलमान खान और डायरेक्टर ए आर मुरुगडोस एक साथ काम कर रहे हैं। 
 
बता दें कि बतौर लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के होने से फिल्म की कास्ट और भी मजबूत हो गई है। साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की पिछली फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। इस जोड़ी ने सलमान खान की पहली 200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म 'किक' दी थी, जिसे साजिद नाडियाडवाला ने खुद डायरेक्ट किया था।
 
फिल्म के टाइटल 'सिकंदर' ने पहले ही दर्शकों में उत्साह को बढ़ाते हुए, और उत्सुकता पैदा कर दी है। इस तरह से एक अद्भुत सिनेमाई सफ़र के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि सलमान खान की इस फिल्म के साथ अगले साल ईद 2025 और भी ज़्यादा रोमांचक होने वाली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी