श्रुति ने कहा कि जब स्क्रिप्ट तैयार हो जाए तो वे एक बार स्क्रिप्ट सुनने के बाद 'बादशाहो' साइन कर लेंगी। जब स्क्रिप्ट सुनाई गई तो श्रुति चकरा गईं। जो रोल सुनाया गया था उससे स्क्रिप्ट में रोल बिलकुल अलग था। महत्वहीन था। श्रुति से जुड़े सूत्र के अनुसार इस वजह से श्रुति ने फिल्म से अलग होने का फैसला लिया और वे फिल्म से अलग हो गईं है।