सो-कॉल्ड बॉयफ्रेंड माइकल कॉर्सेल से शादी करेंगी श्रुति हसन!

श्रुति हसन की काफी समय से लंदन के थिएटर आर्टिस्ट माइकल कॉर्सेल के साथ अच्छी दोस्ती है। माइकल, श्रुति के पैरेंट्स कमल हासन और सारिका से भी मुलाकात कर चुके हैं। लगता है कि ये जोड़ी अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने की प्लानिंग कर रही है। 
 
हालांकि, श्रुति ने अभी इसके लिए मना कर दिया है। उन्होंने बताया कि अभी उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है। मैं उम्मीद करती हूं कि अब बाकी सब भी मेरी तरफ से मेरी शादी की प्लानिंग करना बंद कर दें। मुझे अभी शादी से ज़्यादा अपनी बाकी चीज़ों पर ध्यान देना है। 
 
श्रुति ने साफ किया कि ना तो वे और ना ही उनके पैरेंट्स को अभी शादी की कोई जल्दी है। शादी में अभी काफी वक़्त है। फिलहाल सभी को करियर की ही चिंता है। वैसे श्रुति ने कभी भी अपने रिलेशनशिप के बारे में खुल कर बात नहीं की। यही नहीं, वे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी कभी बात नहीं करतीं। देखते है श्रुति कब अच्छी खबर देने वाली हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी