श्वेता तिवारी फिर हुईं घरेलू हिंसा का शिकार, बेटी संग पति के खिलाफ शिकायत करने पहुंचीं थाने

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी लाइमलाइट से भले ही दूर हो लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ लेकर वो कई बार चर्चा में आ जाती है। श्वेता ने अपने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।


श्वेता ने अभिनव कोहली पर अपनी बेटी पलक के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। जिसके बाद श्वेता और उनकी बेटी पलक पुलिस थाने पहुंच गई और अभिनव के खिलाफ शिकायत की। इस दौरान श्वेता जोर-जोर से रो रही थी।
 
खबर के मुताबिक अभिनव कोहली श्वेता और उनकी बेटी पलक के साथ कई बार बद्तमीज़ी करते रहते हैं लेकिन अब जब उन्होंने पलक पर हाथ उठाया तो श्वेता से रहा नहीं गया और वो पुलिस स्टेशन जा पहुंची। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक अभिनव को दोपहर 1 बजे के आसपास पुलिस स्टेशन लाया गया और श्वेता-पलक की मौजूदगी में करीब 4 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई।  श्वेता का आरोप है कि 2017 में अभिनव ने पलक को मोबाइल पर एक मॉडल की अश्लील फोटो भी दिखाई थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
 
इससे पहले श्वेता तिवारी के राजा चौधरी संग भी घरेलू हिंसा के कारण रिश्ता खत्म हो गया था। जिसके बाद श्वेता की लाइफ में अभिनव आए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी