कोरोना का साइड इफेक्ट: अब फिल्मों में नहीं दिखेंगे इंटीमेट सीन!

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (14:19 IST)
हाल ही में फिल्ममेकर शूजित सरकार ने कोरोना संकट के बाद फिल्म में इंटीमेट सीन की शूटिंग पर चिंता जाहिर की थी। इस पर बॉलीवुड के एक बड़े निर्देशक ने कहा कि अब फिल्मों में कोई इंटीमेट सीन नहीं होगा।
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला केंद्रित फिल्म बनाने वाले एक बड़े निर्देशक ने कहा कि अब कोई इंटीमेट सीन नहीं होगा, कम से कम उनकी फिल्मों में तो बिल्कुल नहीं होगा। हमें मास्क और ग्लव्स के साथ शूटिंग करनी होगी। एक्टर्स शॉट देते वक्त इन्हें उतार देंगे लेकिन शॉट पूरा होने के बाद इन्हें फिर से पहन लेंगे।
 
निर्देशक ने आगे कहा कि फिल्म के सेट पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सेट पर कम से कम बातचीत होगी। हरेक अपनी वैन में तब तक रहेगा जब तक एक शॉट के लिए नहीं बुलाया जाता है।
 
ये निर्देशक अपनी अपकमिंग फिल्म में अपनी पॉपुलर एक्ट्रेस और न्यूकमर एक्टर के बीच एक लवमेकिंग सीन फिल्माने वाले थे, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है। 
 

निर्देशक ने कहा कि अब वे लवमेकिंग सीन को हटा रहे हैं। हमें फिर उन्हीं दिनों में वापस जाना होगा जब लवमेकिंग सीन दिखाने के लिए फूलों को किस करते दिखाया जाता था या फिर हम कंप्यूटर ग्राफिक्स की मदद से इंटीमेसी दिखा सकते हैं। उन्हें नहीं पता क्या होगा। अभी सब कुछ अनिश्चित है। लेकिन इंटीमेसी तो नहीं होगी, इतना जरूर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी