सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर ब्रह्मकुमारी समाज के रीति-रिवाज से किया गया। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से मनोरंजन जगत को गहरा सदमा लगा है। सिद्धार्थ के निधन के बाद से ही कई लोगों को उनकी खास दोस्त शहनाज गिल की चिंता सता रही है।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के साथ बिग बॉस 13 में नजर आईं पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने भी सोशल मीडिया पर शहनाज को लेकर चिंता जाहिर की है। बता दें कि शो में शहनाज गिल और हिमांशी खुराना की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं थी, और दोनों के बीच जमकर हंगामा हुआ था।
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ के साथ बिताए दिनों को याद करते हुए हिमांशी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, मेरे मन में हमेशा उनके लिए बड़ा सम्मान था। हमने बीबी में अच्छे दिन बिताए लेकिन हम सभी काम में व्यस्त थे। और उनके साथ बाद में मिलने का कोई मौका नहीं मिला। जीवन बहुत अप्रत्याशित है।