एक बार फिर 'मुझसे शादी करोगे' में होगी सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की एंट्री!

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (15:39 IST)
इन दिनों रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' काफी चर्चा में हैं। इस शो में बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स पारस छाबड़ा और शहनाज गिल अपना स्वयंवर करवा रहे हैं। बीते दिनों सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई पारस-शहनाज के पार्टनर ढूंढने में मदद करने के लिए शो में पहुंचे थे। अब खबर आ रही है कि दोनों एक बार फिर इस शो में नजर आ सकते हैं।

 
खबरों के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई एक बार फिर से मुझसे शादी करोगे में एंट्री करने वाले हैं। इस बार वे दोनों एक स्पेशल डेट टास्क के लिए शिरकत करेंगे। 

ALSO READ: वरुण धवन ने बताया ट्रंप को 'बचपन का दोस्त', बाद में डिलीट किया वीडियो
 
बताया जा रहा है कि मेकर्स शो में 4 नए वाइल्ड कार्ड्स को शामिल करने जा रहे हैं। दो शहनाज के लिए और दो पारस छाबड़ा के लिए। मेकर्स फिर से सिद्धार्थ और रश्मि को स्पेशल डेट टास्क के लिए रियलिटी शो में बुलाने की सोच रहे हैं। 
 
बता दें, इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने शो में सरप्राइज एंट्री की थी। सिद्धार्थ जब 'मुझसे शादी करोगे' के सेट पर पहुंचे थे तो उन्हें देखकर शहनाज रो पड़ी थीं।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी