वर्ष 2024 फिल्म इंडस्ट्री के लिये खुशियों का सौगात लेकर आया। कई फिल्मों ने कामयाबी का परचम लहराया। वहीं अब साल 2025 में कई फिल्में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस साल दर्शकों को एक्शन, थ्रिलर और नॉनस्टॉप कॉमेडी से भरी कई बड़ी फिल्में देखने को मिलेंगी।
फिल्म फतेह
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सोनू सूद की फिल्म फतेह 10 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म फतेह, सोनू सूद के निर्देशन में बनीं पहली फिल्म है। शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद और ज़ी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल निर्मित और अजय धामा सह-निर्मित और फिल्म फतेह साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक एक्शन कहानी है। इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह की भी अहम भूमिका है।
गेम चेंजर
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक राम चरण की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में राम चरण डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन एस. शंकर ने किया है और इसका निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने किया है। फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, एस जे सूर्या, श्रीकांत, जयराम, सुनील, समुथिरकानी और नास्सर जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी।
इमरजेंसी
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट की फिल्म इमरजेंसी, 17 जनवरी को रिलीज होगी। ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स निर्मित, 'इमरजेंसी' की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौट, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है।
आजाद
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म आजाद भी 17 जनवरी को रिलीज होगी। अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 'आजाद' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म आजाद का निर्माण रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने किया है। यह फिल्म महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक से प्रेरित मानी जा रही है।
स्काई फोर्स
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फ़ोर्स 24 जनवरी को प्रदर्शित होगी। फिल्म स्काई फोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है, जबकि इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज़ के तहत ज्योति देशपांडे ने किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया हैं।
देवा
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म देवा, 31 जनवरी को रिलीज होगी। जाने-माने मलयालम फिल्म निर्देशक रोशन एंड्रयूज निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर निर्मित फिल्म 'देवा' में शाहिद कपूर के अलावा पूजा हेगड़े की भी अहम भूमिका है।
लवयापा
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने अपनी पहली फिल्म 'महाराज' से अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया था। अब वह अपनी दूसरी फिल्म लवयापा के लिए तैयार हैं। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनीइस फिल्म में खुशी कपूर की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी।
छावा
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने किया है। इस फिल्म में विक्की कौशल, मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे।
अक्षय कुमार-अनन्या पांडे अनटाइटल्ड फिल्म
अक्षय कुमार-आर माधवन और अनन्या पांडे की अनटाइटल्ड फिल्म 14 मार्च को रिलीज होगी। करण सिंह त्यागी निर्देशित यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और रघु पलात और पुष्पा पलात की लिखित 'द केस दैट शुक द एम्पायर' नाम की पुस्तक से रूपांतरित है। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि शंकरन नायर ने जलियांवाला नरसंहार कांड के बाद 1919 में वायसराय काउंसिल से इस्तीफा क्यों दिया था।
सिकंदर
सलमान खान स्टारर, एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बन रही फ़िल्म सिकंदर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट निर्मित है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी और शरमन जोशी भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह फिल्म ईद के अवसर पर इस वर्ष रिलीज होगी।
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 इस साल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हुमा कुरैशी और अमृता राव भी शामिल होंगी। यह फिल्म स्टार स्टूडियोज, कांगड़ा टॉकीज और केप ऑफ गुड फिल्म्स की संयुक्त रूप से निर्मित है।
राजा साब
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म राजा साब 10 अप्रैल को रिलीज होगी। मारुती निर्देशित इस फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल भी नजर आएंगी।
जाट
सनी देओल की फिल्म जाट भी 10 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल की यह अगली फिल्म है। गोपीचंद मलीनेनी निर्देशित इस फिल्म में रेजिना कसांड्रा और सैयामी खेर, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह की भी अहम भूमिका है।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म को शशांक खेतान ने लिखा और निर्देशित किया है।
रेड 2
अजय देवगन की फिल्म रेड 2 मजदूर दिवस यानी एक मई को रिलीज होगी। राज कुमार गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में वाणी कपूर, रितेश देशमुख एवं रजत कपूर ने भी अहम किरदार निभाए हैं।
कुली
दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत साल 2025 में अपनी नई फिल्म 'कुली' से चौंकाएंगे। वह पिछले काफी समय से इस फिल्म में बिजी हैं। फिल्म 'कुली' के लिए रजनीकांत ने लोकेश कनगराज से हाथ मिलाया है। इस फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज और श्रुति हासन भी हैं।
ठग लाइफ
मणिरत्नम निर्देशित फिल्म ठग लाइफ में कमल हासन लीड रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए दोनों की जोड़ी 36 साल बाद साथ काम कर रही है। यह एक गैंगस्टर ड्रामा है। यह फिल्म 5 जून को रिलीज होगी।
हाउसफुल 5
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 इसी साल 6 जून को रिलीज होगी। फिल्म हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला निर्मित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, रितेश देशमुख,चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा ,नरगिस फाखरी, चंकी पांडे, निकितिन धीर, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, सहित कई कलाकार अहम भूमिका निभाएंगे।
परम सुंदरी
निर्माता दिनेश विजन की फिल्म परम सुंदरी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की अहम भूमिका है। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म परम सुंदरी 25 जुलाई को रिलीज होगी।
वॉर 2
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म वॉर 2 14 अगस्त को रिलीज होगी। यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2 में रितिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर भी हैं।
दिल्ली फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनीं फिल्म दिल्ली फाइल्स 15 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पुनीत इस्सर, गोविंद नामदेव, बब्बू मान, पल्लवी जोशी और पालोमी घोष शामिल हैं।
बागी 4
साजिद नाडियाडवाला निर्मित और ए. हर्षा द्वारा निर्देशित फिल्म बागी 4, इसी साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म टाइगर श्रॉफ की हिट फिल्म बाग़ी का चौथा पार्ट है। टाइगर श्रॉफ के साथ, बागी 4 में संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगी।
कांतारा 2
कांतारा की सफलता के बाद अब इसका प्रीक्वल दर्शकों के लिए और भी रोमांचक होने वाला है, जिसमें फैंटेसी और लोककथाओं का मिश्रण होगा। ऋषभ शेट्टी निर्देशित यह फिल्म एक शानदार विजुअल और इमोशनल अनुभव देने वाली होगी। यह फिल्म दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
थलपति 69
थलपति विजय की फिल्म थलपति 69 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। राजनीति की दुनिया में एंट्री कर चुके थलपति विजय की यह आखिरी फिल्म होगी। साल 2024 में ही उन्होंने फिल्मों से संन्यास लेकर फुल टाइम नेता बनने का ऐलान कर दिया था। 'थलपति 69' में पूजा हेगड़े और बॉबी देओल भी हैं। यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी, पर डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
थामा
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'थामा' अक्टूबर में दीपावली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म थामा वैम्पायर के विषय पर आधारित होगी।
दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म अजय देवगन, एक बार फिर से रकुलप्रीत सिंह के साथ उम्र के फासले वाली एक प्रेम कहानी जीते नजर आएंगे। इस बार अजय देगवन के साथ आर माधवन और अनिल कपूर भी दिलचस्प किरदारों में दिखेंगे। इस फिल्म के निर्देशक अंशुल शर्मा हैं।
120 बहादुर
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर, 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, अमित चंद्रा की ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज साथ मिलकर फिल्म 120 बहादुर बना रही है। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी पीभीसी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों को श्रद्धांजलि है। फिल्म को रजनीश रज़ी घई ने निर्देशित किया है।
शाहिद कपूर की अनटाइटल्ड मूवी
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही अनटाइल्टड फिल्म में शाहिद कपूर, नाना पाटेकर, रणदीप हुड्डा, तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट तले बनाया जा रहा है। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।
अल्फा
यशराज फिल्मस के बैनर तले बन रही आलिया भट्ट और शरवरी स्टारर फिल्म अल्फा क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म अल्फा, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला प्रधान फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। फिल्म अल्फा में आलिया भट्ट और शरवरी सुपर एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगी।
लाहौर 1947
आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'लाहौर 1947' में सनी देओल की मुख्य भूमिका होगी। इस फिल्म में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा की अहम भूमिका होगी। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म साल 2025 में ही रिलीज की जाएगी।
सितारे जमीन पर
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 2025 में रिलीज होगी। यह फिल्म आमिर की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल होगी, जिसमें वे फिर से एक नई कहानी लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डीसूजा भी नजर आएंगी।
शक्ति शालिनी
मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी फिल्म शक्ति साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ सकती हैं।