शर्मिला टैगोर को देख आखिर क्यों एक्ट्रेस सिमरन की बोलती हुई बंद? 'गुलमोहर' के सेट का किस्सा किया बयां

WD Entertainment Desk
बुधवार, 1 मार्च 2023 (17:11 IST)
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार शर्मिला टैगोर लंबे अरसे बाद फिल्म 'गुलमोहर' के जरिए पर्दे पर वासी करने जा रही हैं। इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में बजी हैं। फ़िल्म गुलमोहर, पारिवारिक रिश्तों और उनके बीच के असमंजस और तालमेल की गहराई को दर्शाती हैं। ये ऐसी फिल्म हैं जो आज के एकल परिवार को भी सामूहिक कुटुंब और उनके बीच की मजबूत भावनाओ और उतार-चढ़ाव के कहानी बयां करेगी जो इस जमाने मे कही गुम सी हो गई हैं। 
 
चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और ऑटोनॉमस वर्क्स के सहयोग से स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित और राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित - फिल्म गुलमोहर आपको प्यार, भावना और एकजुटता के सांचे में बांधने आ रही हैं। 12 सालों बाद पद्म भूषण और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शर्मिला टैगोर इस फ़िल्म से वापसी कर रही हैं जो उनके चाहनेवालों के लिए किसी अनमोल तोहफे से कम नही है।
 
हाल ही में, बहुप्रतीक्षित पारिवारिक ड्रामा गुमोहर के लिए एक प्रेस कार्यक्रम में, कलाकारों ने शर्मिला टैगोर के साथ काम करने के बारे में अपने अनुभव बताए, जहा एक्ट्रेस सिमरन जो अपने आप में खुद एक संस्था हैं। जब वो खुद पहली बार शर्मिला टैगोर के सामने डायलॉग बोलने गई तब उनकी खुद की बोलती बंद हो गई थी। जी हां, फिल्म में मनोज बाजपेयी की पत्नी और शर्मिला टैगोर की बहू की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सिमरन ने अपनी मन: स्थिति का वर्णन करते हुए अपने पहले सीन के बारे में बात की।
 
सिमरन ने कहा, हम सब उनकी उपस्थिति से काफी नर्वस थे और मैं उनके साथ अपने दृश्य को लेकर काफी घबराई हुई थी, जब मुझे अपनी लाइनें बोलनी थीं तब उनके सामने मेरी जुबान ही बंद हो गई। मेरे लिए, यह मेरे जीवन में दूसरी बार था। जब मैं कई साल पहले, पहली बार रजनीकांत के साथ शूटिंग कर रही थी, तब उन्हें देख, उनके सामने लाइन बोलने के समय मैं एकदम ब्लेंक हो गई थी और अपनी लाइनें नहीं बोल पा रहा थी।
 
सिमरन ने कहा कि शर्मिला जी इतनी प्यारी थीं कि उन्होंने शायद मेरी परेशानी को भांप लिया और मेरा हाथ थाम लिया, उसके बाद, मैं सहज महसूस करने लगी। मेरी नर्वसनेस कम हो गई और फिर शूटिंग का बाकी हिस्सा बड़ी ही खूबसूरत से बिता जो मेरे लिए सबसे बेहतरीन अनुभव रहा।
 
फिल्म के प्रमुख कलाकारों में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अमोल पालेकर, सिमरन, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ और उत्सव झा भी शामिल हैं। गुलमोहर 3 मार्च 2023 को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख