'ऑस्कर 2023' में 'आरआरआर' का बजेगा डंका, 'नाटू नाटू' गाने पर लाइव परफॉर्मेंस करेंगे सिंगर राहुल और काल भैरव

WD Entertainment Desk

बुधवार, 1 मार्च 2023 (12:20 IST)
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का रिलीज के बाद से दुनियाभर में डंका बज रहा है। यह फिल्म कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था। 'नाटू नाटू' गाने को ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है। फैंस को अब उम्मीद है कि गाना ऑस्कर में भी धमाल मचाएगा। खबरें आ रही है कि इस गाने का लाइव परफॉर्म भी ऑस्कर में होगा।

 
ऑस्कर से पहले फिल्म 'आरआरआर' एक बार फिर अमेरिका के 200 थिएटर्स में रिलीज होने वाली हैं। लॉस एंजिल्स में फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीनिंग रखी गई है। वहीं 12 मार्च को आयोजित होने वाले 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स नाइट मं 'नाटू नाटू' गाने पर सिंगर सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। 
 
इस गाने को म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है। गाने के बोल चंद्रबोस ने लिखे है। इस गाने की टक्कर बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में रिहाना, लेडी गागा, मिट्स्की, डेविड ब्रेयन  और डायने वारेन से होगी। डॉल्बी थिएटर में रिहाना भी अपने गाने 'लिफ्ट मी अप' पर परफॉर्म करने ववाली हैं। 
 
'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है। नाटू नाटू गाने की शूटिंग यूक्रेन में उस दौरान की गई थी जब वहां रूस से जंग छिड़ी हुई थी। गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति के महल के सामने हुई थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी