सुधीर चौधरी की ‘सीधी बात’ में क्‍यों रो पड़े ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार?

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (16:07 IST)
बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार अपनी फिल्‍मों और अनुशासित लाइफस्‍टाइल के लिए जाने जाते हैं। हालांकि कई बार वे सोशल मीडिया में ट्रोल भी हो जाते हैं। उनकी कनेडियन नागरिकता को लेकर भी कई बार सवाल उठाए जाते हैं इस बार बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' यानी अक्षय कुमार, सुधीर चौधरी के साथ आजतक के कार्यक्रम ‘सीधी बात’ में नजर आए। इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातें कीं।

हालांकि शो के दौरान एक ऐसा मोमेंट भी आया जब अक्षय कुमार भावुक होकर रो पडे। उनका रोने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

दरअसल, आज तक के एंकर सुधीर चौधरी ने उनकी विचारधारा को लेकर सवाल किया। उन्‍होंने कहा कि आपकी विचारधारा को लेकर लोग आपसे प्‍यार करते हैं। लोग कहते हैं कि आप देशभक्‍त हैं, राष्‍ट्रभक्‍त हैं। लोग आपको इस वजह से पसंद करते हैं।

सुधीर चौधरी के इस सवाल पर अक्षय कुमार भावुक हो गए और उन्‍होंने कहा कि लेकिन लोग मुझे कनेडियन भी कहते हैं। इतना कहते हुए अक्षय अपने आसूं पोंछने लगे और भावुक होकर हंस भी दिए।

अक्षय ने आगे बताया कि कैसे उनके पास कनाडा का पासपोर्ट होने और भारत का नागरिक ना होने पर ट्रोल किया जाता है। यह सुनकर उन्‍हें बुरा लगता है। उन्‍होंने कहा कि लोगों को पता ही नहीं कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट क्यों है। मेरे लिए भारत ही सबकुछ है।

SRK, have Indian citizenship, people call him Pakistani due to his religion but he never cried for this

Akki, gave up Indian citizenship, ppl call him Canadian Kumar as he took Canadian citizenship and he started crying for this and played victim on TV pic.twitter.com/tGhrAu9wMt

— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) February 27, 2023
बता दें कि न्‍यूज चैनल आजतक पर सीधी बात कार्यक्रम का एक बार फिर से प्रसारण शुरू किया गया है। इस बार सुधीर चौधरी इस शो को होस्‍ट कर रहे हैं। डॉ नीमो यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया है। लोग इस वीडियो पर तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं।
edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी