Menstruation Paid Leave पर चल रही बहस को लेकर बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, जब ये मासिक धर्म पेड लीव विवाद शुरू हुआ तो टीवी इंडस्ट्री से होने का दावा करने वाली एक महिला ने कहा कि 'अरे स्मृति ईरानी के लिए आसान रहा, उसके पास तो वैनिटी थी।' नहीं... मेरा सेट पर ही मिसकैरेज हुआ था।
उन्होंने कहा, मैं बच्चे को जन्म देने के दो-तीन दिन बाद काम पर आई। मेरे पास मेरे बच्चे को दूध पिलाने जैसी कोई सुविधा नहीं थी। जहां मैं रहती थी वह से स्टूडियो 10 मिनट की दूरी पर था। मैं लंट, टी ब्रेक के दौरान घर जाती थी। मेरे पास सेट पर कोई स्पेशल सुविधा नहीं थी। हां मैं जानती हूं कि ये कितना मायने रखता है। मैं कभी कभी 10 से 16 घंटे तक काम करती थी।