एक इंटरव्यू के दौरान सोफिया हयात ने कहा कि जो मर्द ज्यादा पोर्न देखते हैं वह ठीक से किस नहीं कर पाते हैं। सोफिया ने कहा कि जब मैं 18 साल की थी तब स्कूल में मैंने एक लड़के को किस किया था। उसने मेरी आंखों में देखा और वह मेरे नजदीक आ गया। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मैं क्या कर रही थी लेकिन उसे पता था। मुझे याद है कि यह मुझे पसंद नहीं आया था। वह बहुत गंदा था।
एक्ट्रेस ने कहा, बाद में मैं एक व्यक्ति से मिली जो बहुत अच्छे तरीके से किस कर सकता था और यह बहुत स्वीट था। मुझे ऐसी स्वीट किस ही अच्छी लगती है, जिसमें बहुत सारी ऊर्जा और कामुकता हो। मुझे लगता है कि पुरुष ठीक से किस करना ही नहीं जानते हैं। शायद इसलिए क्योंकि वे पॉर्न बहुत देखते हैं।
सोफिया ने कहा, अगर कोई आदमी दिमाग में हवस के साथ आपको किस करता है तो यह एकदम बकवास किस होगी। महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा ऊर्जा महसूस होती है। हमें पता चल जाता है कि पुरुष कब किस करने के लिए बेकरार रहता है। अगर कोई पुरुष किसी महिला को ऐसे किस करते है जैसे कि वह रानी है तो वह महिला खुद ही रानी जैसा ही महसूस करेगी।